आजमगढ़ - होम क्वॉरेंटाइन के दौरान घूम रहे 55 लोगों पर डीएम ने दर्ज कराया मुकदमा
होम क्वॉरेंटाइन के दौरान घूम रहे 55 लोगों पर डीएम ने दर्ज कराया मुकदमा आजमगढ़ ।कोविड 19 महामारी के दौरान बाहर से आए लोगों को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश पर होम कोरेन्टाइन कराया गया था । जिलाधिकारी द्वारा बाकायदा इन लोगों को होम कोरेन्टाइन के लिए नोटिस भी जारी किया गया था। होम कोरेन्टाइन कराए गए 55 लोग अलग अलग तहसीलों के है। होम कोरेन्टाइन के दौरान 55 लोग घूमते हुए पाए गए थे। जिस पर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने इन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिलाधिकारी द्वारा जिन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है उसमें मेहनगर के 2, बुढ़नपुर के 41, फूलपुर के 2, सगड़ी 9, लालगंज के 1 व्यक्ति पर महामारी रोग अधिनियम 188, 97 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराया गया है । दानिश खान यूटीआई न्यूज़ आजमगढ़
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ