रविवार, 5 अप्रैल 2020

आज रात 12 बजे से इंदौर जैसा लॉकडाउन भोपाल में भी, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी छूट

भोपाल: इंदौर में बढ़ते केस को देखते हुए भोपाल में भी पूरी तरह लॉकडाउन की तैयारी हो चुकी है. आज रात 12 बजे पूरा शहर लॉकडाउन हो जाएगा. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल तरुण पिथोड़े के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री सतीश कुमार एस ने धारा 144 के अंतर्गत संशोधित आदेश जारी कर 5 अप्रैल रविवार रात 12 बजे से भोपाल को पूरी तरह लॉक डाउन करने के आदेश जारी कर दिए गए है.


यहां अब इंदौर की तरह व्यवस्थाएं होंगी. सब्जी, दूध और जरूरी चीजों को प्रशासन घर-घर लोगों को पहुंचाएगा. सिर्फ दवाई की दुकाने ही खुलेगी ।


लेबल: