रविवार, 19 अप्रैल 2020

आगरा में कोरोना वायरस के 45 नए केस मिले

     उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस  से संक्रमण के 45 नए मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है। ताज नगरी में मिले नए मरीज कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे। वहीं आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। आगरा प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर लगाम नहीं लग रही है। जबकि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है, इस वजह से हालात और खराब होते जा रहे हैं।


     बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 974 हो गई है। इसमें से 108 मरीज ठीक हो गए हैं और 14 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए 26 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार के बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें पीलीभीत, महराजगंज, हाथरस शामिल हैं, तो वहीं अब शाहजहांपुर भी कोरोना मुक्त होने की कगार पर हैं। साथ ही बरेली और प्रयागराज भी कोरोना मुक्त हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। इनमें आगरा में पांच, मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर तथा वाराणसी से एक-एक मामले शामिल हैं। 


लेबल: