85 नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1154 हुई, 746 जमात के
85 नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1154 हुई, 746 जमात केदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 85 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज रिपोर्ट हुए 85 मामलों में से 34 निजामुद्दीन मरकज से संबंधित हैं। वहीं कुल 1154 में से 746 मरीज जमात से जुड़े हुए हैं।
24 घंटे में 05 की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस महामारी से मौत का आंकड़ा 24 जा पहुंचा है। कुल कोविड-19 पॉजिटिव केस में से 325 की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी तक कोरोना के 27 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 83 मरीज इस बीमारी की चपेट में कैसे आए हैं, इसकी जांच चल रही है।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ