यूपी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त हुई सरकार, अब तक 500 से ज्यादा हुई FIR दर्ज।
उत्तर प्रदेश की यूपी सरकार द्वारा पहले तो 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके बाद सोमवार को इसका उल्लंघन करने पर करीब 500 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। प्रदेश के आला अधिकारियों ने बताया कि कल की अपेक्षित आज प्रशासन का रुख सख्त है जिसकी वजह से लोगो मे लॉक डाउन को लेकर थोड़ी गम्भीरता द्वखने को मिल रही है ।उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेह भर में धारा 188 के उलंघन के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर के अंतिम आंकड़े रात नौ बजे के बाद जारी होंगे। फिलहाल आपको बता ड्वेन की अभी तक लखनऊ में 56, ग़ाज़ियाबाद में 70, नोएडा में 49, मेरठ में 26, मुरादाबाद में 27, आगरा में 22, कानपुर में 22, प्रयागराज में 17 एफआईआर दर्ज की गई है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ