विदेश से आए लोगो को जानकारी न देने व जाँच में कॅरोना संक्रमण पाए जाने पर होगी कारवाही।
जिला अधिकारी ने सूचना के लिए जारी किया कंट्रोल रूम का नम्बर।
उन्नाव । जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुये बाहर से आये हुये व्यक्तियों से अपील की है कि दिनांक 12 मार्च 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से आये हैं, वे इसकी सूचना जिलसधिकारी कार्यालय में स्थ्ति कन्ट्रोल रूम नं0 0515-2820707, मो0नं0 9454417161, 9454417164 पर तत्काल उपलब्ध करा दें। यदि विदेश से आये व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना समय से नहीं दी जाता है और इसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाये जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाई की जायेगी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ