बुधवार, 25 मार्च 2020

वैज्ञानिकों को आंशका: मई के दूसरे हफ्ते तक भारत में 13 लाख कोरोना के मरीज

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस  महामारी की चपेट में है। भारत में इस वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 563 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जबकि 11 लोग इस वायरस से जान भी गंवा चुके हैं। भारत COVID-19 के संक्रमण के दूसरे और तीसरे स्टेज के बीच में है। सरकार इसके प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है। हालांकि, वैज्ञानिकों ने आंशका जाहिर की है कि अगर देश में संक्रमितों की इस रफ्तार से बढ़ती रही, तो मई के दूसरे हफ्ते तक भारत में 13 लाख कोरोना के मरीज हो जाएंगे।



न्यूज़ एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। भारत में कोरोना के मामलों की स्टडी करने वाले COV-IND-19 स्टडी ग्रुप के रिसर्चर्स ने मौजूदा आंकड़ों की स्टडी के बाद ये आशंका जाहिर की है। इस ग्रुप के डेटा साइंटिस्ट्स का मानना है कि भारत में टेस्टिंग रेट बहुत कम है। सिर्फ 18 मार्च को ही देश में कोरोना टेस्ट के लिए 11,500 सैंपल मिले। इससे समझा जा सकता है, कि जांच के लिए लोग सामने नहीं आ रहे हैं।



लेबल: