उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस ने की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद , कानपुर देहात का मामला
जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी | मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आबकारी टीम ने वाहन चैंकिग के दौरान एक निजी छतिग्रस्त गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब बारामद की है| अकबरपुर थाना क्षेत्र की चौकी बारा जोड़ के प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी ने बताया की जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देशन अनुसार जनपद में जगह-जगह पर चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस व आबकारी टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए कानपुर बाईपास स्थित बराजोड पर एक संधिक्त अवस्था में एक खड़े वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब की 547 बोतल व 15 पत्ते स्टीकर बरामद किए है | वही उन्होंने यह भी बताया की वाहन का पंजीकरण पी.बी.14-3415 नम्बर पर है जो की पंजाब के जिला तरनतारन का है | पुलिस मामले को मु0अ0स0 173/20 धारा 60/63/72 आब0 अधि0 व् 420/467/468 भादवि0 का अभियोग पंजीक्रत करते हुए अभियुक्तगणों की तलाश कर रही है वही पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली पुलिस व आबकारी टीम को इस सयुक्त कार्यवाही की बधाई दी गयी है |
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ