रविवार, 22 मार्च 2020

उन्नाव - मार्केटों में पसरा सन्नाटा उन्नाव जिले में जनता कर्फ्यू का पूरा असर,

 


जनता कर्फ्यू में शहर से लेकर गांव तक अपनी दुकानें बंद कर लोगों ने जनता कर्फ्यू के साथ साथ प्रधानमंत्री व मुंख्यमंत्री के आदेशो किया समर्थन,


मार्केटों में पसरा सन्नाटा उन्नाव जिले में जनता कर्फ्यू का पूरा असर,


कोरोना से जंग में सुबह 7:00 से रात 9:00 बजे तक बाजार रहेंगे बंद


ट्रेन व रोडवेज के पहिए थमे उन्नाव में कोरोना का कहर से लङने के लिए जिलाअधिकारी सहित जिले के प्रशासन व डाक्टर पूर्ण रूप से तैयार,


कोरोना वायरस की झ्स लड़ाई मे प्रशासन के साथ साथ जनता भी कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को हुई तैयार,


उन्नाव के एसपी,डीएम लगातार घरों में रहने की कर रहे लोगों से अपील।।


लेबल: