उन्नाव जिले के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शुरू किया हेल्पलाइन कंट्रोल रूम
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश ने कमर कस ली है। सभी लोग घर मे कैद है, वहीं उन्नाव जिले के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने जनता की सहूलियत के लिए एक हेल्पलाइन कंट्रोल रूम तैयार किया है। जिसका संपर्क नंबर 9044484506 है। किसी भी समस्या के लिए इस पर कॉल कर के अपनी समस्या बता सकते है। जिससे कंट्रोल रूम से लड़का आ कर के आपके घर पर ही आपकी जरूरत का सामान दे जाएगा, जिसका उचित मूल्य आपको चुकाना है। इसके अलावा सदर विधायक ने अपने आवास पर लगभग एक सैकड़ा लोगों को पका पकाया लंच पैकेट बांट कर उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी।
उन्नाव में जिला प्रशाशन द्वारा पहले से लोगों को रोजमर्रा के जरूरी सामान घर घर पहुचाया जा रहा था। ऐसे में कई जगह समान नही पहुँच पा रहा था। पंकज गुप्ता ने 50 वालेंटियर के जरिये लोगो को जरूरी सामान फोन कॉल के जरिये पहुचाया जाना शुरू किया है। लोगों को दूध, सब्जियां, फल के लिए सिर्फ एक फोन करना है। जिसके बाद वालेंटियर बताए स्थान पर समान लेकर पहुँच जाएगा विधायक ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए तैयार खाना भी पहुँचने की व्यवस्था की है। ये वालेंटियर ऐसे लोग जो खाना बनाने में असमर्थ हैं उन्हें पके पकाये भोजन भेजने की व्यवस्था की है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ