मंगलवार, 3 मार्च 2020

ट्रक और प्राइवेट बस की हुई जोरदार भिड़ंत , 10 लोग घम्भीर रूप से हुए घायल

इटावा  जिले के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी छेत्र अंतर्गत एन.एच.2 स्तिथ आई.टी.आई चौराहे के पास पर हुआ बड़ा हादसा , ट्रक व प्राइवेट बस की आमने सामने हुई भिडंत में १० लोग हुए घम्भीर रूप से घायल | इलाकाई लोगो की मदद से घायलों को बस से बहार निकाल भिजवाया गया अस्पताल | भिडंत के बाद ही बस में लगी भिसाद आग हलाकि ट्रक समेत ड्राईवर हुआ मौके से फरार वहीँ बस ड्राईवर और कंडक्टर भी फरार बताये जा रहे हैं | प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रही इस तरह की कई दुर्घटनाएं,लेकिन प्रशासन नहीं ले रहा सबक,दिल्ली से कानपुर के लिए जा रही थी बस |


लेबल: