मंगलवार, 3 मार्च 2020

तीन माह में ही रख दिया मेट्रो का पहला पियर कैप , मंत्रो के उचारण के बीच रखा गया पियर कैप

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेट्रो चलाने का कार्य मुख्यमंत्री की प्रथिमकता में हो रहा है |आपको बता दें की बीते वर्ष 15 नवम्बर 2019 को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो परियोजना के प्रायोरिटी कॉरिडोर  के सिविल निर्माण कार्य का शिलन्यास किया था तथा समय से कार्य पूरा कराए जाने के लिए भी निर्देश दिए थे | सोमबार को शहर यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आई.आई.टी के निकट प्रायोरिटी कॉरिडोर का पहला पियर कैप रखते हुए मंत्रो का उचारण करते हुए नारियल तोड़ कर पूजन किया | वही उन्होंने अपने संबोधन में कहा की परोयोजना के तहत तय समय से तीन माह पहले ही यह उपलब्धि हांसिल की गयी है जो असाधारण व एक कीर्तिमान है | एमडी कुमार केशव ने कहा की युपिएमारसी की टीम कानपुर मेट्रो परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरा प्रयास कर रहा है की शहर को जल्द से जल्द विश्वस्तरीय मेट्रो सिस्टम का तोहफा मिल सके | यु गर्डर को पियर या पिलर के ऊपर रखने के लिए एक आधार दिया जाता है जिसको पियर कैप कहते है , इसकी ऊंचाई 2 मीटर , लम्बाई 9.3 मीटर और चोडाई 2.8 मीटर है तथा वज़न लगभग 70 टन होता है | केशव ने इसका श्रेय मेट्रो में काम कर रहे इंजीनियरों को दिया तथा बताया की तीन माह में 600 से ज्यादा पिलर की खुदाई का काम पूरा हो चूका है और 42 पियर कैप तैयार किये जा चुके हैं |


लेबल: