सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया कमलनाथ सरकार को नोटिस,18 मार्च को होगी सुनवाई |
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार, स्पीकर और कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है |
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी | इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार , स्पीकर और कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है | अब इस मामले पर 18 मार्च को सुनवाई होगी |
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा शुरू होने के बाद राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होते ही सोमवार को सत्र स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद बीजेपी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में 48 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट कराने के लिए याचिका दायर की गई थी | यह याचिका शिवराज सिंह चौहान की ओर से दायर की गई थी |
पूर्व अटार्नी जनरल और बीजेपी लॉयर मुकुल रोहतगी ने कहा कि आज केस की सुनवाई है , लेकिन मुख्यमंत्री आदि कोई भी नहीं था | जिसके चलते कल यानी कि बुधवार सुबह बहस होग | उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुमत नहीं है और फ्लोर टेस्ट वह करना नहीं चाहते हैं | वहीँ मध्य प्रदेश में कानून मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश की सरकार को सुप्रीम कोर्ट की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है | उन्होंने कहा कि जब जानकारी मिलेगी और नोटिस मिलेगा तभी आ पाएंगे |
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ