मंगलवार, 24 मार्च 2020

शिवराज सिंह ने भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाया

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद पर कार्यभार ग्रहण करते ही सबसे पहला फैसला लिया है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमित जबलपुर एवं भोपाल शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया है। श्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देश पर कलेक्टर  भोपाल श्री तरुण पिथोडे ने  जिले की राजस्व  सीमा में कर्फ्यू के आदेश जारी किए 5 या 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया।


शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीधे बल्लभ भवन पहुंचकर कोरोना वायरस संक्रमण के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं जबलपुर शहर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी। 

 

याद दिला दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबलपुर में पांच व्यक्तियों में COVID-19 का संक्रमण पाया गया है जबकि भोपाल में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। दोनों शहरों में 50 से अधिक लोग निगरानी में है

लेबल: