शासनादेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां या हो रहा है बच्चों के जीवन से खिलवाड़
बकेबर इटावा- शिक्षा में दवंग माफियायों का माफिया पप्पन जो कि कस्वा थाना बकेबर में कस्वा के दक्षिणी तरफ संचालित लार्ड मदर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक इंटर कॉलेज बकेबर का मालिक है। जो कि शासन के आदेश के कोरोना वायरस महामारी के चलते 2बअप्रैल तक सभी शैक्षिक संस्थानों को बन्द करने के आदेश व सभी पब्लिक पैलेस को बन्द करने की आदेश की उड़ाई जा रही है। धज्जियां वीडियो में देखिए साफ साफ दिखाई दे रहा है, कि कालेज की बस बच्चों को लेकर जा रही है। कालेज प्रबन्धक को शासन का जरा भी खौफ नहीं है। प्रबन्धक का कहना है कि मैं एक पार्टी का उपाध्यक्ष हूं, मैं किसी से नहीं डरता हूं, मैं कालेज बराबर खोलूंगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड पायेगा।
अब देखने की बात है कि शासन इन शिक्षा माफियाओं के आगें नतमस्तक है।
या बच्चों में कोराना बाइरस फैलने का इंतजार कर रहे हैं,
या प्रशासन की मिली भगत से ये कालेज संचालित हो रहे हैं,
या अधिकारी सुविधा सुल्क लेकर स्कूल संचालित करवा रहे हैं,
या इन पर कोई कार्यवाही होगी,
या ये खबर भी ठन्डे बस्ते में चली जाएगी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ