शामली में कोरोना का पहला मामला, 18 और जिले को लॉकडाउन किया
शामली में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद लॉकडाउन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना मरीज को बचाने के लिए 11 हजार आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को हराने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि 18 और जिले को लॉकडाउन कर दिया है। वहीं 27 मार्च तक पूरे यूपी को बंद कर दिया है। कोरोना मरीज को बचाने के लिए 11 हजार आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश की सभी अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ