शादी समारोह में बाहरी लोगों के आने की सूचना पर मचा हड़कंप , पुलिस के साथ स्वास्थ टीम पहुची मौके पर ।
कानपुर देहात। उपजिलाधिकारी भोगनीपुर के निर्देश पर अंगुरी गाँव पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम, पड़ताल में सूचना निकली अफवाह*
कोरोना वायरस का खौफ लोगों में साफ दिखाई दे रहा है और लोग भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से परहेज कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते एक शादी समारोह वाले घर में अचानक पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पहुंच गई लेकिन जब पड़ताल की गई तो ऐसा कुछ भी प्रकाश में नहीं आया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंगुरी गांव में एक शादी समारोह में विदेशी लोगो के आने की सूचना पर उपजिलाधिकारी राजीव राज ने डॉक्टरों की टीम गठित की जिसके बाद पुलिस के साथ गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार भोगनीपुर क्षेत्र के अंगुरी गांव निवासी जहरील पुत्र दफेदार की पुत्री निशा की शादी 22 मार्च 2020 को तहसील क्षेत्र के ही रैगवां गाँव निवासी तस्लीम पुत्र रहमत के साथ होनी है। घर के सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए थे तभी गाँव के ही किसी व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज को सूचना दी कि उक्त समारोह में कई बाहरी लोगों के आने की सूचना मिल रही है जिससे गाँव में कोरोना संक्रमण फैल सकता है। जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी राजीव राज ने पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आदित्य सचान, डॉक्टर अभिषेक सचान, आसाबहु मीना, एएनएम स्नेहलता एवं भोगनीपुर कोतवाल चंद्र शेखर दुबे के साथ पुलिस बल को गाँव पहुंच कर पड़ताल किये जाने के लिए निर्देशित किया जिसके बाद गाँव पहुंच कर सभी ने जांच पड़ताल की और घरवालों से बातचीत कर जानकारी जुटाई जिसमें जहरील ने बताया कि गांव में किसी ने गलत अफवाह फैला दी है कि उसके घर की शादी में बाहरी लोग आ रहे हैं। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद चिकित्सकों व पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। भोगनीपुर कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह सुनिश्चित करें कि बारात में बहुत कम लोग आए और ज्यादा भीड़ न होने दें, अगर संभव हो तो 10-10 लोग ही शामिल होकर समारोह सम्पन्न कर लें क्योंकि कोरोना वायरस भीड़भाड़ वाली जगहों पर ही फैलता है और हम सभी को चाहिए कि जितना ज्यादा हो सके, खुद के साथ साथ दूसरों का भी ख़याल रखें।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ