शुक्रवार, 20 मार्च 2020

सेनेटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी करने वाले तीन मेडिकल स्टोर सीज

     गोण्डा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित औषधि केन्द्रों पर छापेमारी कर   सेनेटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी करने एवं अन्य अनियमिताये पाये जाने पर तीन मेडिकल स्टोरों के लाइसेन्स निलंबित कर दुकाने सीज कर दी गयी है। औषधि निरीक्षक मनुशंकर ने बताया कि मास्क एवं सेनिटाइज़र की काला बाजारी रोकने के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को औचक छापेमारी की।


     उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान कोरोना एलर्ट के चलते बढ़ी मांग का फायदा उठाने के लिए सेनेटाइजर, मास्क एवं अन्य सामग्रियों को निर्धारित मूल्य से अधिक बिक्री करने तथा अन्य  अनियमितताओं के पाये जाने पर शारदा मेडिकल एजेंसी, रॉयल मेडिकल, न्यू पॉपुलर मेडिकल स्टोर के लाईसेंस सस्पेंड कर इनको सीज किया गया है। उन्होने बताया कि मास्क एवं सेनिटाइज़र की काला बाजारी रोकने के लिये अभियान जारी है।


लेबल: