शुक्रवार, 27 मार्च 2020

सरकारी निर्देशो के बाबजूद कानपुर में समान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग हुई धड़ाम , ऑफर तफरी के बीच बिना सावधानी बरतें लोग कर रहे खरीदारी।

कोरोना वायरस के चलते पूर्व देश मे आने वाली 14 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉक डाउन घोषित किया गया है । देश के हर राज्य की राज्य सरकारें अपने अपने राज्य में इस महामारी से बचाने के लिए तरह तरह के उपाय करने में जुटी है । ऐसे में सभी देशवासियों से वायरस से बचने के लिए  सोशल डिस्टेंसिंग की बार बार अपील की जा रही है । मगर देश की  जनता का इस पर कुछ खासा प्रभाव पड़ता नही दिख रहा है ।


कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां सरकार द्वारा सभी को मास्क का प्रोयग , अपने आप को बार बार सेनेटाइज़ करना और सबसे जरूरी की सभी को सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने को कहा जा रहा है । वही कानपुर की जनता सरकार के इस निर्द्वश को धता बताती नज़र आ रही है । राजमर्रा की चीज़ों की खरीदारी के लिए सरकार द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 से 11 बजे तक कि छूट दी जा रही है वही सभी को समान खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने को भी कहा जा रहा है । मगर इन सब निर्देशो के बाबजूद शहर की जनता समान ख़रीदने की ऑफर तफरी के बीच इस डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना तो दूर कोरोना जैसे भयानक संक्रमण के फैलने का सबसे जरूरी लक्षण का ही मज़ाक बनाती दिख रही है । आपको बता दें की कल्याणपुर स्तिथ सब्ज़ी मंडी के करीब जीटी रोड पर सब्ज़ी खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से धड़ाम होती नज़र आई। कई लोगो द्वारा 5 मीटर की दूरी से दूसरे के संपर्क में आने की बात तो दूर रही बिना  मास्क लगाया भीड़ में इन लोगो को घुस कर समान लेते देखा गया । 


प्रदेश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में इस पर नियंत्रण कर पाने में सरकार को कुछ और एहम कदम उठाने की जरूरत है।




लेबल: