राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई , अब 27 मार्च तक पूरा प्रदेश रहेगा लॉक डाउन। ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के 17 जिलों में 25 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश जारी किए थे । मगर प्रदेश की जनता का सहयोग न मिलता देख आज सरकार ने बड़ा एलान करते हुए पूरे प्रदेश को आने वाली 27 मार्च तक पूरी तरह से लॉक डाउन करने के निर्देश जारी कर दिए है । सरकार ने अपने आदेश में साफ किया है कि मेडिकल स्टोर और स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाएं खुली रहेंगी और रोजमर्रा की चीजों के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गयी हैं । सरकार ने लोगो से अपील की है कि राज्य में राशन या दवाईयां किसी भी चीज की कोई कमी नही है । इसलिए प्रदेश की जनता बिना किसी चिंता के इस लॉक डाउन में सहियोग करे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए साफ तौर पर कह दिया है कि अगर बेवजह घर से निकले तो कार्यवाही जरूर होगी।इसलिए महामारी से लड़ने में सरकार का सहियोग करें और सुरक्षित रहे ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ