पुलिस की मुस्तैदी व लोगो के सहयोग से लॉक डाउन ने की सफल शुरुआत।
उन्नाव में मंदिरो के कपाट बंद होने के चलते लोगो ने घरों में ही कि माँ की आराधना। नवरात्रि के पावन पर्व के पहले दिन भक्तों ने प्रथम माँ शैल पुत्री की आराधना कर दुनिया को कॅरोना की मार से बचाने के लिए एक दूसरे से बनाई दूरी । वहीं लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर पसरा सन्नाटा नगर छेत्र की आवश्यक दुकानों को छोड़ बंद रही सभी दुकाने। प्रसासन को मिला लोगो का साथ ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ