बुधवार, 4 मार्च 2020

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा की गयी बड़ी कारवाही , सपा के पूर्व राज्यमंत्री को किया गिरफ्तार

अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 04.03.2020 को थाना ठाकुरगंज पुलिस द्वारा बिना किसी अनुमती के घण्टाघर पर चलाये जा रहे महिलाओं के धरना प्रदर्शन स्थल के पास शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गस्त की जा रही थी । कि सूचना प्राप्त हुई कि धरना-स्थल के आस-पास काफी व्यक्ति खड़े है। जिनकी आड़ी तिरछी गाड़ियों से सड़क पर जाम लग रहा है। वहां पहुंचकर उन व्यक्तियों से पूंछतांछ की गई जिनका नेतृत्व मो0 यामीन निवासी- खदरा थाना हसनगंज कर रहे थे । जो थाना ठाकुरगंज के मु0अ0सं0 38/20 धारा 147/145/188/283/353 भादवि तथा 7 सीएलए एक्ट का नामजद वांछित अभियुक्त था। अभियुक्त सपा सरकार में राज्यमंत्री भी रहा है | मो . यामीन व 04 अन्य लोगों को तत्काल पुलिस हिरासत मे लिया गया । इस सम्बन्ध मे पूंछतांछ एंव विधिक कार्यवाही की जा रही है।


1.पुलिस द्वारा पकड़े गये लोग पिछले मुकदमे मे वांटेड है ।


2.इस बीच रात्रि मे महिलाओ के पास जाने से किसी भी घटना के घटित होने की आशंका थी। इस आंशका से इन्कार नही किया जा सक्ता।


3.किसी बच्ची को पुलिस द्वारा नही उठाया गया।


4.किसी आम पब्लिक को पुलिस द्वारा नही पकड़ा गया है । न ही दौड़ाया गया है ।सिर्फ वांछित अभियुक्त की पिछले मुकदमे मे गिरफ्तारी की जा रही है।


 इस अफवाह को फैलाने वालो पर मुकदमा कायम व सख्त कार्यवाही की जायेगी।


सपा के पूर्व राज्यमंत्री को ठाकुरगंज पुलिस ने घंटाघर से उठाया


 



 


 


 


 


लेबल: