शुक्रवार, 27 मार्च 2020

प्रदेश में लॉक लॉक डाउन के चलते सभी यात्री ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद के बाबजूद नही मान रही जनता , बसों में भीड़ बरकरार।

देश मे बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आगामी 14 अप्रैल तक लाकडाउन की घोषणा कर दी गई है, जिसके बाद हरकत में आये स्थानीय प्रशासन और पुलिस के द्वारा पूरे प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन को सफल कराने के लिए तरह तरह के अभियान भी चलाये जा रहे है । इसके बाबजूद कानपुर में इसका उलघन होते साफ नजर आ रहा है ।


बताते चलें कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक दिन के जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था जिसमें सभी के द्वारा समर्थन दिया गया था, बावजूद इसके लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है । जहां लोगो से बार बार अपील की जा रही है वही आम लोग इसे मानने से अभी भी इंकार करते नज़र आ रहे है । बता दें कि पूरे प्रदेश में जहां 5 लोगो के इक्कठे होने पर रोक लगी है और पूरे प्रदेश  में सभी तरह के ट्रांसपोर्ट बन्द किये गए हैं  बाबजूद इसके आज सुबह कानपुर स्तिथ रामादेवी चौराहे पर उत्तर प्रदेश की परिवहन निगम की आगरा फोर्ट डिपो की बस  कानपुर से फतेहपुर जाने लिए निकल पड़ी और यही नही आप साफ तौर पर देख सकते है कि बस पूरी तरह से सवारियों से भरी हुई है । अब पढ़े लिखे इस समाज मे जनता द्वारा ऐसी मूर्खता बार बार किये जाने पर कोरोना वायरस की रोकथाम तो दूर की बात रही , इसे फैलाने में जनता खुद ही जुटी हुई है । सरकार द्वारा बार बार रोके जाने के बाबजूद प्रदेश की जनता इसे मानने को तैयार नही । ऐसे में सवाल उठता है कि अगर यह महामारी फैली तो जिम्मेदार कौन होगा , आप से बचाव की अपील करने वाली सरकार या खुद जनता , फ़ोटो देख आप खुद ही फैसला करें। 



लेबल: