मंगलवार, 24 मार्च 2020

प्रदेश में लाकडाउन की घोषणा के बाद प्रशासन ने कानपुर देहात के भोगनीपुर में बंद कराई दुकानें , पसरा सन्नाटा ।

उत्तर प्रदेश । 27 मार्च तक पूरे प्रदेश में लाकडाउन, जरूरत के समय ही बाहर निकल सकते हैं लोग, बेवजह घरों से बाहर जाने पर होगी कार्रवाई, लाकडाउन के बाद प्रशासन ने दिखाई सख्ती।


देश मे बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में आगामी 27 तारीख तक लाकडाउन की घोषणा कर दी गई है, जिसके बाद हरकत में आये स्थानीय प्रशासन और पुलिस के द्वारा भोगनीपुर, पुखरायां सहित आसपास क्षेत्र में अनाउंसमेंट करके लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की गई। इस दौरान प्रशासन ने दुकानदारों से भी अपनी दुकानों बंद रखने की बात कहते हुए लाकडाउन में सहयोग करने का आह्वान किया।


बताते चलें कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक दिन के जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था जिसमें सभी के द्वारा समर्थन दिया गया था, बावजूद इसके लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी दिखाई दे रही है जिसके चलते दूसरे दिन से से बाजारें पूर्व की भांति सजने लगी थीं और लोग भी घरों से बाहर निकल रहे थे। 22 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 15 जिलों को 25 मार्च तक के लिए लाकडाउन किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज सरकार द्वारा पूरे प्रदेश को 27 मार्च तक के लिए लाकडाउन कर दिया गया है।


प्रदेश सरकार द्वारा लाकडाउन की घोषणा करते ही भोगनीपुर प्रशासन भी हरकत में आ गया और उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, क्षेत्राधिकारी आशापाल सिंह, कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे, चौकी इंचार्ज पुखरायां अतुल गौतम सहित अन्य स्टाफ ने पुखरायां कस्बा के मुख्य मार्ग में निकल कर दुकानें बंद करके अपने अपने घरों में जाने की अपील की और लाकडाउन का पालन करने की बात कही।


उपजिलाधिकारी राजीव राज ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश को 27 मार्च तक के लिए लाकडाउन कर दिया गया है, अतः सभी लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे और अगर किसी को कोई आवश्यकता होती है तभी वह अपने घर से बाहर निकले, बिना किसी वाजिब कारण के घर से बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।




लेबल: