प्रचार वाहन की आड़ में तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड, शराब समेत तस्कर गिरफ्तार
इटावा जनपद में थाना बकेवर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इटावा की तरफ से एक आरओ वाटर का ओपन प्रचार वाहन आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने प्रचार वाहन को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन को लेकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ा और रोककर चेक करना शुरू किया तो उसमें लगे बैनरों के पीछे हरियाणा प्रदेश की 87 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसी दौरान वाहन मालिक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया पुलिस ने पूछताछ में उसने अपना नाम विक्रम लुहार निवासी थाना नरवाणा जिन्द हरियाणा बताया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हम लोग यह शराब हरियाणा के सोनीपत से कानपुर बिक्री के लिए लेकर जा रहे थे। और पुलिस से आसानी से बचने के लिए प्रचार वाहन का इस्तेमाल करते थे। पुलिस से भागा हुआ गाड़ी मालिक संदीप अभी फरार पुलिस तलाश में जुटी हुई है। बरामद शराब और गाड़ी की अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस कानपुर में शराब खरीदने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ