शनिवार, 7 मार्च 2020

फतेहपुर में ब्रेक फेल होने से टवेरा कार खंदक मे गिरी , बसपा नेता सहित तीन लोग घायल |

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के फतेहपुर शहर से आवास विकास मोहल्ले से रामनारायण निषाद बसपा सीट से 2017 मे जहानाबाद से चुनाव लड चुके हैं । बसपा नेता अपने परिवार के साथ पृतक गांव बरेदा मजरे सातो धरमपुर जा रहे थे की तभी बिलंदा नेशनल हाईवे पुल के पास ब्रेक फेल होने के कारण टवेरा कार बीस फीट गहरे खंदक मे जा गिरी । जिससे कार में स्वर सभी लोग बुरी तरह से घायल हो । घटना की सूचना पाकर हसवा पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कटियार मयफोर्स के पहँचे । पुलिस ने बताया कि कार में पांच लोग बैठे थे । घायलों मे 55 वर्ष रामनारायण निषाद ,पत्नी रामनारायण 50  वर्षीय  राजकुमारी, गोकुल और 9 वर्ष खुशी और 5 वर्ष अंशू बाल बाल बच गए। घायल रामनायराण निषाद ने बताया कि शनिवार को फतेहपुर आवास विकास अपने घर से पृतक गांव बहेड़ा मजरे सातो धरमपुर गांव सपरिवार जा रहे थे।तभी बिलंदा नेशनल हाईवे पुल पर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण गाडी खंदक मे गई. जिससे मै खुद पत्नी राजकुमारी, गोकुल ,तीन घायल हुए और खूशी एवं अंशु बच्चे बाल-बाल बच गए।


लेबल: