फतेहपुर मे विवाहित महिला की हत्याकर कर शव फाँसी पर लटकाया। मामले की जाँचपडताल मे पुलिस जुटी।
.फतेहपुर मे विवाहित महिला की हत्याकर कर फाँसी पर लटकाया। इस मामले की जाँचपडताल मे पुलिस जुटी.
रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर.
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र बिलन्दा चकबरारी निवासी मुंसी लोधी की 25 वर्षीय माधुरी की शादी खागा कोतवाली मियांपुर ग़ाव के मुन्नू लोधी के साथ हुई थी। बीती रात महिला को गला दबाकर की हत्याकर शव को फाँसी के फंदे पर लटकाया गया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
खागा कोतवाली मियापुर ग़ाव निवासी मुनु लोधी के साथ पांच साल पहले विवाह हुआ था तभी से लगतार दहेज़ में एक भैंस एक सोने की जजीर की मांग करता रहता था बीती रात पुत्री को गला दबाकर हत्या करने के बाद लास को रसी के सहरे फांसी गले में रसी बाँदकर लटका दिया गया और बीती रात मायके वालो को सूचना दिया ।कि तुम्हारी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया ।ज़ब पुत्री की मरने की खबर मिली तो खागा कोतवाली क्षेत्र के मिया पुर मायके के पहुंचे तो फांसी में लटकी पुत्री को देख कर मृतका की माँ और पिता ने आरोप लगया की बेटी को गला दबाकर मार डाला गया उसके बाद लाश को रसी में बंदकर कर खड़ा कर दिया गया । मृतिका के पिता मुंसी लाल लोधी ने खागा कोतवाली पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री माधुरी की सादी करीब पांच साल पहले हुई थी माधुरी के दो बच्चे हैं. आये दिन दहेज़ की मांग करता था.एवं पति शराब पी कर हमेशा जान मारने की धमकी देता था।और दहेज में सोने का लैकेट 10 ग्राम, सोने की जजींर और भैस की माँग मेरे पति से करता था।न देने पर पुत्री को जान से मारने की धमकियां देता रहा है।
मृतक माधुरी के पिता मुंसी लाल लोधी और माँ कलावती ने खागा सीओ अंशुमान सिंह बताया कि पति मुन्नू लोधी ससुर ,बीरेंद्र लोधी ,ननद सन्तरानी, सास सोनिया, ने सब लोगों ने गला घोंटकर हत्या कर दी।और मिलकर जान से मार दिया फिर फाँसी के फंदे पर लटकाया दिया।
इस मामले में सी ओ .खागा अंशुमान सिंह बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है इसके बाद सीओ खागा अंशुमान सिंह मृतक के मायका बिलंदा गाँव पहुंच कर पीड़ित परिवार पुछताछ किया। और मृतक की दोनों बेटियों को सरकारी मदद दिलाई जाएगी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ