फतेहपुर मे ललौली थाने के बहुआ कस्बे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरा
फतेहपुर मे ललौली थाने के बहुआ कस्बे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से गिरा।जिससे मजदूर ट्राली के पहिये के नीचे दबा,राहगीरों ने घायल को एबुंलेंस से इलाज के लिए ले जा रहे थे।तभी घायल की रास्ते मे मौत हो गई। परिजनों ने नहीं उठने दिया शव ।बडी मुस्किल से पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे के गैस एजेंसी के पास बाँदा टाण्डा हाइवे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से गिरे नाबालिग ट्रैक्टर मजदूर श्यामू गिहार 16 वर्ष पुत्र स्व राजबहादुर निवासी पाण्डे ताला(कंजरनडेरा) मजरे सुजानपुर थाना ललौली की ट्रैक्टर ट्राली के पहिये के नीचे दबने व इलाज के लिए पीएचसी बहुआ जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।
ट्रैक्टर चालक शिवा गिहार पुत्र हीरालाल गिहार निवासी पांडेताला सुजानपुर मौके से ट्रैक्टर ट्राली UP71X1206 छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
मृतक श्यामू गिहार क्षेत्र के एक भट्ठे में भोर पहर 3 बजे तड़के कच्ची ईंट की भराई करने गया था।इसके बाद करीब 10 बजे दिन को अन्य साथी मजदूर धरमवीर गिहार,नीरज गिहार,अमित गिहार व चालक शिवा गिहार के साथ वापस घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में ट्रैकटर चल रहा है कि अचानक मजदूर सडक़ पर गिर पड़ा।और मजदूर की पहिया नीचें दबने मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन मृतक के शव को एम्बुलेन्स से उतारकर अपने घर लेकर चले गए।
सूचना पर पहुच क्षेत्रीय पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ