फतेहपुर मे जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के हसवा कस्बे में नवयुवकों ने अपने बजट से गलियारों को कर रहे सेनेटाइज
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के विकास खंड हसवा कस्बे में नवयुवकों ने सरकार के कंधों से कधे मिला कर कोरोना वायरस दूर करने के लिए अपने -अपने पैसों को एकत्र करते हुए गांव की गलियारों को सेनेटाइज कर रहे हैं। और आखिर दम तक कोरोना वायरस को खत्मा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। गांव के नवयुवकों ने नई पहल करते हुए कहा कि हम लोग अपने गांव को कोरोना वायरस से बचाने के लिए दवाओं को छिड़काओं अभियान चलाया और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
जहाँ एक ओर कोरोना वायरस के डर से ग्रामीण घरो मे कैद है वही समाज में कुछ नवयुवकों लोग है जो बिना सरकार मदद अपने खर्चे पर गांव के गलियारों को सेनेटाइज़ कर रहे है और कोरोना जैसी महामारी से बचाने में लगे है । साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करते हुए कहा कि अपने-अपने घरों अंदर रहेंगे।और शहर लेकर गांव-गांव में। सरकार हर परिवार के लिए की मदद करेंगे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ