फतेहपुर मे बकेवर थाने क्षेत्र मेंअनियंत्रित कार की टक्कर से कुचल कर वृद्धा की हुई मौत।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिदंकी तहसील क्षेत्र के बकेवर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ पर बकेवर की ओर से जा रही
तेज रफ्तार अल्टो कार ने वृद्धा को कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला को टक्कर मारने के बाद कार खंती में जा घुसी चालक मौके से फरार हो गया।
जगदीशपुर गांव निवासी राम बहादुर की पत्नी 70 वर्षीय रामरती पत्नी रामबहादुर खेत से चारा लेकर अपने घर लौट रहीथी। जैसे ही सडक पार करने लगी बकेवर की ओर से कुडनी की ओर जा रही अनियंत्रित कार की चपेट में आ गई और गाडी में फँसती हुई खंदक में गिर गई। जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अल्ट्रो कार चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची बकेवर पुलिस ने शव कोपोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार चालक की तलाश मे जुटी पुलिस।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ