शनिवार, 7 मार्च 2020

फतेहपुर मे बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा ब्यापारी को लूटा , लाखो के सामान से भरा बैग लूटकर फरार हुए बदमाश |

 


उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के खागा तहसील क्षेत्र के हथगाव थाना क्षेत्र के एक सराफा ब्यवसाई को दुकान बंद कर घर लौटते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सोने चाँदी के जेवरात समेत नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।पीड़ित ने बताया कि बैग मे  पांच किलो चाँदी, सत्तर ग्राम सोना,पन्द्रह से बीस हजार नगद था । हथगाव थाना क्षेत्र के छिवलहा निवासी सराफा ब्यापारी मोनू सोनी पुत्र शकुन चन्द्र सोनी अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने गाँव  छिवलहा जा रहे थे। तभी जैसे ही बाइक सवार ब्यवसायी  चकिवा चौराहा से निकलकर कसिमपुर के समीप के पहुचे पीछे से घात लगाए दो पल्सर सवार बदमासी ने हमला कर दिया और कट्टे की दम पे लूट को अंजाम दिया पहले से घात लगाए खड़े अज्ञात पल्सर सवार बदमाशों ने सराफा ब्यवसाई का सोने चाँदी के  नगदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना के बावत सूचित करते हुए इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदों में भर्ती कराया। वहीं घटना की जानकारी होने पर सी .ओ .अंशुमान मिश्रा ने भी हरदों अस्पताल पहुंचकर घायल सर्राफा  दुकानदार व उसके परिजनों से घटना के बारे मे  पूँछतांछ कर पीड़ित को घटना के शीघ्र खुलासे का भरोसा दिलाया। सी.ओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि घटना संदिग्ध  है। जाँच पडताल की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना की सूचना पर  पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा की जाँचपडताल  कर  खखरेडू एस.ओ. विजय कुमार राय को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट को  खुलासे के निर्देश दिये।



लेबल: