फतेहपुर जनपद में परदेश से आए परदेसियों की कोरोना वायरस की जाँच तो हुई नहीं चालान कटा सो अलग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थारियाँव थाने के महमदपुर गांव में 22 मार्च 2020 रविवार को मुम्बई से घर आए थे। जब हस्वा पुलिस को परदेसियों आने की जानकारी मिली तो पुलिस ने सभी को अपनी-अपनी जाँच पडताल करवाने के लिए बृहस्पतिवार को सदर अस्पताल भेज दिया। परदेशी गांव से मोटरसाइकिल पर दो-दो लोग सवार हो चल दिए।
ज्वालागंज चौराहे पर तैनात पुलिस ने सभी लोगों रोक लिया और पुलिस ने चालान कटना शुरू कर दिया तो परदेशी युवक परेशान हो गए। परदेसियों ने कहा साहब हम परदेश आए। हस्वा पुलिस ने सदर अस्पताल जाँच पडताल के लिए सभी लोगों भेजा है। चिल्लाते हुए पुलिस वालों ने कहा कि बकवास मत कर पहले हमारी जाँच पडताल होगी। फिर चाहे जहाँ जाना हो वहाँ जाना। यहाँ तक परदेसी रोते गिडगिडाने के बावजूद पुलिस का दिल नहीं पसीजा। और पुलिस ने एक-एक कर दस परदेसियों के मोटरसाइकिल का चालान कर दिया।
गांव के ही बहादुर पुत्र रामसिंह, राजन पुत्र आशाराम, नन्दू पुत्र रोशन, सजय सिंह पुत्र बरदानी सिंह, रामू पुत्र अशोक, बब्लू एवं अमित पुत्र धर्मपाल, दीपक पुत्र राजकिशोर, प्रकाश पुत्र गजराज, रमेश पुत्र रामबाबू, आदि लोगों ने बताया कि हम लोगों की कोरोना वायरस की जाँच पडताल तो नहीं हुई। पुलिस ने उधार की ले गए मोटरसाइकिल पर चालान काट दिया। जिससे हम सभी लोग परेशान हो कर वापस गांव लौट आए।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ