फतेहपुर जनपद की केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने अपने सासंद निधि से 25 लाख रुपये राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस के लिए विभिन्न वस्तुओं के लिए खरीदारी के लिए जिलाधिकारी को प्रदान किया
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद की केंद्रीय मंत्री निरजंन ज्योति ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के लिए अपने सांसद निधि से 25 लाख जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह को प्रदान किया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ,मास्क, सैनेटाइज़र व अन्य आवश्यकताओं हेतु सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने 25 लाख रुपये ज़िला प्रशासन फ़तेहपुर को आवंटित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान का अक्षरशः पालन करते हुए घर में स्वजनों के साथ सुरक्षित रहने का संकल्प हेतु सहयोग माँगा है।निरंजन ज्योति ने कहा कि सरकार के साथ देश हर नागरिकों को शामिल हो कर राष्ट्रीय आपदा की इस घडी मे बढ चढकर भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ