बुधवार, 25 मार्च 2020

फतेहपुर जनपद के नगर पालिका परिषद फतेहपुर निकाय क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सफाई एवं व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने 14 कर्मियों के द्वारा इसकी शुरुआत नगर पालिका परिषद फतेहपुर कार्यालय से होते हुए बाकरगंज चौराहा ज्वाला गंज बस स्टॉप से होते हुए रेलवे स्टेशन से शादीपुर एवं शादीपुर से कचहरी होते हुए वापस नगर पालिका कार्यालय तक सड़कों नालियों का सैनिटाइजेशन कराया गया जिसमें निकाय के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  राकेश कुमार गौड़ सफाई  लिपिक  मोहम्मद हबीब नफीस अहमद एवं सफाई नायकों की टीम पूरे रूट पर मौजूद रहे । 
कोरोना वायरस से कोई भी मनुष्य संक्रमित नहीं होने पायेगा। शहर की प्रत्येक गलियारों ने सेनेटाइज किया गया है। और नगरपालिका अध्यक्ष ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि घर अंदर ही रहे और शासन की ओर हर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। शौचक्रिया होने के बाद अच्छी तरह से अपने हाथों को साबुन धुलाई करें। अपने आसपास गंदगी न फैलाएं।


लेबल: