सोमवार, 23 मार्च 2020

फतेहपुर जनपद के बिदंकी क्षेत्र में पति और पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी ने रात में लगाई फाँसी।मौके पर ही महिला की मौत।पुलिस जाँचपडताल मे जुटी।

फतेहपुर जनपद के बिदंकी क्षेत्र में पति और पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी ने रात में लगाई फाँसी।मौके पर ही महिला की मौत।पुलिस जाँचपडताल मे जुटी





उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र के जाफरगंज थाना क्षेत्र के भारत पुर गांव निवासी 30 वर्षीय अजू देवी पत्नी देवनारायण किसी बात लेकर पति और पत्नी के बीच  जमकर झगडा हुआ।पति से नाराज पत्नी ने बीती रात को घर के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सुबह परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला।अंदर जा कर देखा महिला की फांसी लगाकर लटक रही थी। पति देवनारायण ने बताया कि पत्नी को दिन गलती होने पर फटकार लगाई थी।पत्नी की मौत से परिवार में मचा कोहराम।मामले की जानकारी मिलने पर जाफरगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार नेबताया कि परिवारिक झगडा होने के कारण महिला ने आत्महत्या कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


लेबल: