फतेहपुर जनपद के बिदंकी तहसील क्षेत्र के बकेवर ग्राम प्रधान के खिलाफ युवक को RTI डालना पड़ा महंगा। दंबगई दिखाते हुए युवक पर किया जान लेवा हमला।
फतेहपुर जनपद केबिदंकी तहसील क्षेत्र के बकेवर ग्राम प्रधान के खिलाफ युवक को RTI डालना पड़ा महंगा। दंबगई दिखाते हुए युवक पर किया जान लेवा हमला। और बीडियो हुआ वायरल ,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिदंकी तहसील क्षेत्र के बकेवर थाना क्षेत्र कशमीरी गांव निवासी जयकुमार पाल ने RTI से गांव में हुए विकास कार्यो की जानकारी लेना चाहता था ।जिसका आरटीआई डालने वाले युवक को दबंगों के मिलकर ग्राम प्रधान रामसनेही यादव ने जमकर पीटा। और इतना ही नहीं युवक के परिजनों की भी ग्राम प्रधान और उसके गुर्गों ने की जमकर पिटाई।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
पिटाई का वीडियो बनाने वाले को भी ग्राम प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी।
बकेवर थाना क्षेत्र के कंशमीरी गांव का बताया जा रहा वीडियो। वायरल बीडियो की जाँचपडताल मे ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और साथ ही साथ अन्य लोगों की तलाश शुरू किया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ