मंगलवार, 17 मार्च 2020

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज डियूटि बढ़ाने पर राजद ने मोदी सरकार पर किया हमला |

देश (नितिन त्रिपाठी )। पेट्रोल-डीजल पर तीन रूपया प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज डियूटी बढ़ाने को लेेकर राजद ने नमो सरकार पर हमला बोला है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहिन ने नमो सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता हो गया है तो तीन रूपये एक्साइज डियूटी क्यों बढ़ायी गई है ? उन्होंने कहा कि नमो सरकार द्वारा तीन रूपये प्रति लीटर की स्पेशल एक्साइज डियूटी लगाना पूरी तरह जनविरोधी निर्णय है। ईंधन के दामों में तीन रूपये प्रति लीटर एक्साइज डियूटी बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम आदमी के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बाद मोदी सरकार का एक्साइज डियूटी वायरस! तेल की कीमतों में पिछले सप्ताह 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। कच्चे तेल की कीमत पिछले दो दशकों में सबसे कम है। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल क्रूड आयल का दाम घटकर 30 डालर प्रति बैरल हो जाने के बाद मोदी सरकार द्वारा इसका लाभ पेट्रोल-डीजल के उपभोक्ताओं तक  के बजाय एक्साइज डियूटी में तीन रूपया प्रति लीटर की वृद्धि को गरीब विरोधी-जनविरोधी फैसला मोदी सरकार ने लिया है। भाजपा सरकार की गैर-निर्देशित जनविरोधी नीतियां पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की उच्च कीमतों के लिए जिम्मेदार है ? यह कदम मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने वाला है। उन्होंने नमो सरकार से एक्साइज डियूटी जल्द वापस लेने की मांग की है। 



 


 


लेबल: