बुधवार, 25 मार्च 2020

पीलीभीत में 33 वर्षीय शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव, नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री


लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, पीलीभीत के एक 33 वर्षीय निवासी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस शख्स की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसको किसी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस हुआ है।


इस मरीज का कोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 40 के करीब पहुंच गई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के चार और मामले सामने आए। कुल मिलाकर अब तक ऐसे मामलों की संख्या 38 हो गई है। इनमें से 8 आगरा के, 3 गाजियाबाद के, 11 नोएडा के, 8 लखनऊ और एक-एक लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, पीलीभीत, जौनपुर और शामली के हैं।



लेबल: