मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल भी पूरी तरह थमी । कर्फ्यू को जनता का मिल रहा पूरा समर्थन
भोपाल
पूरे देश के साथ ही आज जनता कर्फ्यू में शामिल राजधानी भोपाल भी।
शहर में नही चलेंगी 210 लो फ्लोर बसे।
3000 कैब के भी पहिये थमे।
14 हजार से ज्यादा ऑटो 1 हजार से ज्यादा मैजिक वाहन और 700 मिनी बसो का संचालन भी आज बंद।
सुबह से लोग घरों में कैद।
सड़को पर आवाजाही बिल्कुल नही।
दुकानें बंद। पार्क बंद।
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च सुबह की प्रार्थना के बाद 07 बजे से पहले बन्द ।
प्रशासन ने लोगो से घरों से न निकलने की अपील।
भोपाल में सुबह से नज़र आ रहा जनता कर्फ्यू का असर
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ