शुक्रवार, 20 मार्च 2020

मध्यप्रदेश -कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी ।

22 विधायकों को बीजेपी ने बंधक बनाया


15 महीने के काम रास नही आये


15 महीनों में 30 लाख किसानों का कर्ज माफ किया


अभी 2 लाख किसानों का कर्ज और माफ करना लंबित हैं


बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ षड्यंत्र किया


माफियाओं के खिलाफ अभियान बीजेपी को रास नही आया 


युवाओं की बेरोजगारी खत्म करने के प्रयास भी किये ।


गौ संरक्षण के लिए 1000 गौशाला बनवाने का भी लक्ष्य रखा था ।


सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी 300 से 600 रुपये की ।


महाकाल मंदिर के विकास के लिए 300 करोड़ की योजना बनाई ।


आदिवासी समाज के विकास के लिए 100 विद्यालय खुलवाए ।


हमने अपने संकल्प पत्र में 400 वादों को पूरा किया ।


 


लेबल: