सोमवार, 30 मार्च 2020

लॉक डाउन की ढील का समय खत्म होते ही प्रशासन हुआ सख्त , पुलिस ने मेंन रोड पर लगाई बैरिगेटिंग।

उत्तर प्रदेश में लोक डाउन के चलते सरकार द्वारा आम जनता को पर्याप्त ढील दी जा रही है । सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक  रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए दी जा रही छूट के बावजूद आम जनता लॉक डाउन  मानने को तैयार नहीं है जबकि ढील के दौरान प्रशासन भी लोगों का पूरा सहयोग करता नजर आ रहा है। मगर कानपुर की आम जनता लॉक डाउन का समय समाप्त होने के बावजूद रोड पर घूमती नजर आ रही है जिसके लिए ना चाहते हुए भी पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ रहा है।


मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड स्थित गुरुदेव चौराहे का है  जहां ढील का समय समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए रोड पर आवाजाही कर रहे लोगों को रोकना शुरू कर दीया और मेन रोड पर बैरिगेटिंग लगा कर आने जाने वाली गाड़ियों को  चेक किया जाने लगा । इस दौरान पुलिस को कही कही सख्त रवैया भी अपनाना पड़ा। मौके पर पुलिस के साथ सिविल डिफेंस कर्मी भी उनकी इस कार्यवाही में हाँथ बटाते हुए नज़र आये । वही सीविल डिफेंस कर्मियों द्वारा सायरन बजा कर लोगो को ढील की समय सीमा समापत होने का इशारा भी किया गया ।



लेबल: