शनिवार, 28 मार्च 2020

लॉक डाउन के चलते कानपुर में राशन की बढ़ी किल्लत , दुकानदार बोले सप्लाई नहीं आ रही दुकानों में हो रहा राशन खत्म ।

-लाकडाउन के चलते नहीं आ पा रही सप्लाई की गाड़ियां
-फुटकर दुकानदार बोले थोक वाले पास भी नहीं है माल



कानपुर । लाकडाउन के चलते शहर की फुटकर राशन की दुकानों में माल खत्म हो गया है । राशन देने वाली गाड़ियां  आ नहीं रही है और दुकानदार जब थोक विक्रेता पास जाता है ,  तो वह भी माल ना होने की बात कहता है । कल्याणपुर क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है आटा तो चार दिन पहले ही खत्म हो गया था । दाल, चावल, राजमा , छोला ,शक्कर और मसाले अब थोड़े थोड़े बचे हैं । एक दिन और सप्लाई ना आई तो दुकान बंद करनी पड़ेगी । दुकानदारों ने बताया जो भी ग्राहक आ रहा है उसको थोड़ा थोड़ा सामान दे रहे हैं, जिससे सभी का काम चल सके। वही क्षेत्रीय जनता ने राशन न मिलने से जिला प्रशासन पर असंतोष जाहिर किया ।


लोगो से बातचीत ।


छोटी दुकान है कुछ लोग सप्लाई देने आते थे, कहीं-कहीं मैं स्वयं लेने जाता था । 11 बजे के बाद पहली बात तो जाना मुश्किल होता है अगर पहुंच भी गया तो माल नहीं मिल रहा है, दुकानें बंद हो जाती है। ऐसा ही चलता रहा तो दुकान बंद करनी पड़ेगी। 
रामचंद्र गुप्ता , दुकानदार


21 तारीख के बाद से कोई भी सप्लाई वाला नहीं आया है । जो खुद  बचा है ,वह ग्राहकों को दे रहा हूं । सबसे ज्यादा समस्या आटे की है, वह चार दिन पहले ही खत्म हो गया था ‌। किसी ठोक दुकानदार पास जा रहा हूं तो वह भी माल ना होने की बात कहता है। 
राजन सिंह, दुकानदार


21 तारीख को घर में कुछ राशन लाकर रख लिया था। अब धीरे-धीरे भाभी खत्म होने लगा है । दुकानों में राशन मिल नहीं रहा है। समझ नहीं आता क्या करूं ‌।
शिवम पांडे, निवासी कल्याणपुर आवास विकास एक।


दुकानों में सबसे ज्यादा किल्लत आटे की है ‌ । सुबह से कम से कम 5 दुकानों पर जा चुका हूं, कहीं भी आटा नहीं मिला। सरकार ने लाक डाउन किया है तो उसको जनता के लिए राशन की व्यवस्था करवानी चाहिए ।
जितेंद्र सिंह भदौरिया, निवासी कल्याणपुर आवास विकास तीन।


लेबल: