लॉक डाउन के बाद भी कानपुर के जाजमऊ पुल पर लगा भीषण जाम
एक तरफ देश में लॉक डाउन को लेकर सरकार द्वारा शासन प्रशासन को दिए गए निर्देशों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। वहीं अन्य जनपदों से आए लोगों की भीड़ ने इस लॉक डाउन की पोल खोल कर रख दी है। जाजमऊ गंगा पुल पर भीषण जाम इसी बात का सबूत है, कि किसी को भी इस लॉक डाउन की परवाह नहीं है। यही इस जाम का मुख्य कारण है।
हालांकि बात की जाए तो यह भीषण जाम जिसमें जरूरत की सामग्रियों के लिए ट्रक और बसें व आपातकालीन स्थितियों में वाहनों को जाने की परमिशन है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में वाहनों का रेला जिस तरीके से पुल पर एक के पीछे एक है। उसे देखकर तो यही लगता है कि इन सभी को कोरोनावायरस का डर नहीं है। और खुलेआम लॉक डाउन का उल्लंघन करने में जुट गए हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ