गुरुवार, 12 मार्च 2020

लम्बे अरसे बाद एक मंच पर दिखाई दिए चाचा शिवपाल संग अखिलेश यादव ,परिवार के साथ मनाई होली |

उत्तर प्रदेश ( नितिन त्रिपाठी )| सैफई में एक मंच पर दिखाई पड़े चाचा शिवपाल सिंह यादव भतीजा अखिलेश यादव , मुलायम सिंह यादव रामगोपाल यादव सहित सभी परिवारीजनो में सैफई में खेली गई फूलों की होली | होली में परिवार के गिले शिकवे दूर होते नजर आए वहीँ शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के छुए पैर तो अखिलेश यादव ने भी चाचा शिवपाल के पैर छू कर लिया आशीर्वाद |
आपको बता दें की  इटावा के सैफई  में लंबे अरसे के बाद एक मंच पर दिखाई पड़े चाचा भतीजा समाजबादी पार्टी से बगावत का विगुल फूंक कर चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया था उसका परिणाम सबके सामने है | समाजबादी पार्टी कमजोर होती गयी लोकसभा में हार का सामना भी करना पड़ा | सैफई में खेली गई फूलों की होली में मुलायम सिंह यादव के बाहर लगे पंडाल में सबसे पहले अखिलेश यादव मंच पर आए उसके बाद मुलायम सिंह यादव  ने मंच  पर आकर लोगो को होली की बधाई दी मंच पर अखिलेश यादव का भाषण चल रहा था उसी समय शिवपाल सिंह यादव मंच पर आए मंच पर आते ही शिवपाल सिंह ने मुलायम सिंह यादव के पैर छू कर लिया आशीर्वाद तो  अखिलेश यादव ने चाचा के पैर छूकर लिया आशीर्वाद |  कार्यकर्ताओं ने चाचा भतीजा जिन्दावाद के लागये नारे अखिलेश यादव ने अपना भाषण रोककर लोगो को समझाया |उधर दूसरी तरफ सैफई मंच पर सपेरों ने बीन बजाकर मंच पर किय्या डांस मुलायम सिंह यादव ने बजाई ताली क्षेत्रीय भाषा का फ़ाग गायन का प्रोगाम करवाया गया  मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मंच पर पहुंचे ।