सोमवार, 23 मार्च 2020

लखनऊ में कोरोना वायरस के चलते घंटाघर पर महिलाओं ने धरना स्थगित किया।

नागिरकता कानून के विरोध में 17 जनवरी से उत्तरप्रदेश की  राजधानी के घंटाघर पर हो रहे प्रदर्शन को महिलाओं ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से फिलहाल स्थगित किया है। वहीं धरना स्थल पर सांकेतिक तौर पर अपना दुपट्टा व बनाये गए धरना पंडाल को छोड़ी है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर से अपील की है कि सांकेतिक तौर पर जो कुछ हम लोग यहाँ पर छोड़कर जा रहे उसे वैसे ही रहने दिया जाय, कोरोना वायरस को लेकर सरकार के निर्देश का पालन करते हुए सामान्य स्थिति होने के बाद पुनः धरना चलता रहेगा। जब तक केंद्र सरकार हम सभी की मांगों पर अमल न करे। धरना में शामिल एक महिला ने बताया कि फिलहाल हम लोगो ने पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर ये धरना स्थगित किया है। वजह ये है कि पूरी दुनिया में CoVID19 का प्रकोप फैला हुआ है और इसकी आँच हमारे मुल्क पर भी पड़ रहा है। ऐसे में प्राथमिकता यही है कि पहले अपने मुल्क की अंदरुनी बातों को भुल कर ऐसी महामारी से बचा जाए इसके बाद पुनः हम सभी ये धरना शुरू करेंगे।


लेबल: