लाइलाज बीमार ने लगाया मौत को गले , कैंसर के रोग से पीड़ित था म्र्तक
( उत्तर प्रदेश ) एक ऐसी बीमारी जिसका इलाज सिर्फ और सिर्फ मोत होता है उसी लाईलाज बीमारी को लेकर बीमार व्यक्ति ने मोत को गले लगा लिया,
मामला है इटावा जिले के जमुना नदी के पुल का जो कि एक व्यक्ति केंसर की बीमारी से इस कदर हार गया कि उसने ज़िन्दगी के आगे घुटने टेक दिए,पीड़ित युवक ने जब सभी रास्ते अपनाये उसके बाबजूद भी जब वह खुद को बचा न सका तो उसने आत्महत्या का रास्ता चुनकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए यमुना नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली | जानकारी के अनुसार मामला इटावा जिले के बडपूरा कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहाँ केंसर से पीड़ित 40 वर्षीय युवक ने यमुना नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से युवक के शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के भाई अलीम अली ने बताया कि उसका भाई हसन अली पिछले आठ महीने से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था और मजदूरी करने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जिस कारण से वह अपना इलाज भी सही तरीक़े से नही करवा पा रहा था घर पर भी कई बार वह आत्महत्या का प्रयास कद चुका है। और आज उसने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ