लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा पका-पकाया भोजनःजिला अधिकारी।
लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा पका-पकाया भोजनःजिला अधिकारी।
जिलाधिकारी ने डॉ राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देश दिये हैं कि वे अपने स्तर से समस्त खंड विकास अधिकारियों को नोबेल कोरोना वायरस कोविड-19 नामक महामारी के कारण प्रदेश सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत जनपद के जरूरतमंद ग्रामीणों/व्यक्तियों को पका पकाया भोजन/राशन आदि समय से उपलब्ध कराने के संदर्भ में विस्तृत निर्देश निर्गत करें। ग्रामीण स्तर पर समिति का गठन किया जाये। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि समितियों का गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ कराने के लिये जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि खाद्य आपूर्ति/ इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम अथवा अन्य श्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल संबंधित व्यक्तियों को उनकी आवश्यकता के दृष्टिगत पका पकाया भोजन अथवा राशन आदि उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु ग्राम स्तर पर जो समिति गठित की गई है उसके माध्यम से ग्राम में निवास करने वाले सुविधा संपन्न व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य ग्रामवासी जो आपातकाल की इस घड़ी में दान दे सकते हों/दान देना चाहते हों को प्रेरित करके उनसे आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, आलू, प्याज एवं अन्य तरह की सब्जियां प्राप्त की जाएं तथा जो अत्यंत ही गरीब व्यक्ति हों अर्थात जिन्हें अनाज की कमी के कारण भूखा रहने की नौबत हो, को ग्राम स्तर पर प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोइयों के माध्यम से पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाए/ आवश्यकतानुसार उनके घर पर राशन/सब्जी आदि भिजवाई जाए। परंतु किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसका ध्यान अनिवार्य रूप से रखा जाए। इस संबंध में ग्राम पंचायत एवं ब्लाक स्तर पर एकत्र की गई सामग्री एवं उसके वितरण/पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने आदि का लेखा-जोखा रखा जाए ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ