कोरोनाः हाथ से छूट रहा मामला, पाकिस्तान ने अब उतार दी सेना
पाकिस्तान सार्क देशों में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। मामला हाथ से निकलता देख पाकिस्तान ने अब सेना उतारने का फैसला किया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को सही से लागू किया जा सके। अब तक देश में 800 से अधिक मामले आ चुके हैं जिसमें सिंध और पंजाब से सबसे अधिक पॉजिटिव केस आए हैं। इन दोनों ही प्रांतों में लॉकडाउन है और अब सरकार सभी प्रांतों में सेना उतारने जा रही है।आंतरिक मंत्रालय अलग अलग अधिसूचना जारी की है जिसमें अब सेना उतराने की घोषणा की गई है। दरअसल, सभी प्रांतों और क्षेत्रों ने ऐसी मांग की थी जिसके बाद यह फैसला किया गया। सभी चार प्रांतों के अलावा इस्लामाबाद, पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टीस्तान में सेना उतारी जा रही है। यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 245 और सीआरपीसी ककी धारा 131 (ए) के तहत लिया गया है।
पाकिस्तान में यह तेजी से फैल रहा है। आम और खास कोई भी इससे नहीं बचा। सिंध के मत्री सईद गनी इसकी चपेट में आ गए हैं। शिक्षा, श्रम व मानव संसधान ममंत्री गनी ने ट्विटर के जरिये खुद केकोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। सिंध प्रांत में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं और कोरोना से लड़ने के लिए जल्द पेंशन दे रहा है। यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि यहां 15 दिनों का बंद घोषित कर दिया गया है।
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ