कोरोना वायरस से भारत में 396 संक्रमित व 7 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से मौतों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही। इस जानलेवा वायरस से दुनिया भर में अब तक 13,444 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लाख से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित है। जबकि भारत में 396 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारें बड़े कदम उठा रही है। कई राज्यों के बड़े शहरों में लॉकडाउन किया गया है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में धारा 144 भी लगाई गई है। साथ सभी को घर से बाहर ना निकलने और पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ ना करने की अपील सरकार कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जीवनावश्यक वस्तु जैसे सब्जी भाजी, राशन की दुकाने शुरू रहेगी। बेवजह राशन की दुकानों में भीड़ ना करें और जरुरत से ज्यादा राशन घरों में स्टोर करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जरुरत की चीजों की दुकाने रोज शुरू रहेगी।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ