कोरोना वायरस से बचने के लिए मेडिकल स्टोर के अलावा अब मास्क लेने सब्ज़ी मंडी पहुच रहे लोग।
उत्तर प्रदेश । देश भर में कोरोना की तेजी से फैल रही बीमारी के चलते जैसे ही केंद्र सरकार ने पूरे भारत में लॉक डाउन के आदेश जारी किये तो लोगो की समझ आया कि सच मे वह किसी बड़े खतरे के आभाव में हैं। फिर क्या था जहां लोग इसे मज़ाक का प्रारूप मान रहे थे वहीं अचानक से लॉक डाउन के दौरान मेडिकल स्टोर में सेनेटाइजर , मास्क और अन्य जरूरत की दवाईयों की खरीदारी करने की भीड़ उमड़ पड़ी । लगातार सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए तरह तरह के उपाय बताए जा रहे हैं और जिसमे मास्क का उपयोग सबसे अधिक बताया गया है। शहर में लॉक डाउन की स्तिथि को देखते हुए लगभग आधे से ज्यादा मेडिकल स्टोरों पर ताला लटका रहा है और कुछ ही मेडिकल स्टोर तय समय सीमा मे खोले जा रहे हैं। ऐसे हालात में जब मेडिकल स्टोर पर मास्क की भारी कमी देखने को मिली तो कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए कानपुर से एक रोजमर्रा का सामान बेचने वाला लोगो की उम्मीद बन कर सामने आया ।
आपको बता दें की कानपुर स्तिथ कल्याणपुर की आवास विकास सब्ज़ी मंडी में एक सब्ज़ी विक्रेता फैल रही महामारी के चलते सब्ज़ी की जगह मास्क बेचता नज़र आया । यही नही बन्दी के दौरान मंडी में सब्जी खरीदने आने वाले लोगो को सरकारी दामो पर मास्क उपलब्ध कराता देख लोगो ने सब्ज़ी वाले कि जमकर तारीफ की और ऐसी परिष्तिथियों में मास्क की कमी होने के बावजूद उसके द्वारा मास्क बेचे जाने पर उसकी सहराना भी की।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ